पूर्णिया, अप्रैल 19 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। शुक्रवार को जीवच्छ सिरवा मेला के आयोजन में अहम भूमिका निभाने को लेकर अधिकारियों को सम्मानित किया गया। मेला कमेटी के सदस्यो में शामिल जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवकिशोर उर्फ नवल विश्वास, राकेश कुमार, वीरेंद्र आजाद, अमित कुमार, कर्ण सिंह, उपवन दुबे ने जलालगढ़ अंचलाधिकारी सहित थानाध्यक्ष एवं सभी पुलिस अधिकारी को अंगवस्त्र व बुके देकरआभार व्यक्त किया। वहीं थानाध्यक्ष ने भी मेला आयोजकों की व्यवस्था की प्रशंसा की। मौके पर अंचलाधिकारी मो. सबीहूल हसन, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष आर्या पृथ्वी नायडू, पुअनि राजेश्वर राम, सअनि सरफराज आलम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...