शामली, नवम्बर 20 -- मेले में साझेदारी के बहाने एक युवक से 40 लाख से अधिक रुपये हड़पने और डरा-धमका कर भगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की ओर से पुलिस ने मेला आयोजक के विरूद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। झिंझाना के मोहल्ला शाह मुबारिक निवासी साजिद ने स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि उसकी जान पहचान सागर प्रजापति निवासी भोला रोड मुल्तान नगर थाना टीपी नगर मेरठ से थी। वह हर वर्ष अलग-अलग शहरों में मेला लगता है। गत दस मई को सागर ने उसे कहा कि उसे नवंबर माह में कैराना शहर में मेला लगवाना है। इसके बाद उसे मेले में साझेदार होने को कहा और कहा कि मेले में होने वाले मुनाफे को बांट लिया जाएगा। इसके बाद उसने विश्वास करते हुए सागर प्रजापति को अपने आवास पर बुलाया, जिसे 15 लाख रुपये नकद दिए, जिसक...