हरिद्वार, अगस्त 11 -- जिला अस्पताल से इमरजेंसी सोमवार से मेला अस्पताल में शिफ्ट कर दी गई। जिसके बाद सोमवार से इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवा मेला अस्पताल में शुरु कर दी गई। जबकि पहले दिन मेला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में व्यवस्था पूरी तरह सुचारु नहीं दिखी। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ.आरबी सिंह ने कहा कि सोमवार को पहला दिन होने के कारण कुछ कर्मचारी नहीं पहुंच पाए थे। मंगलवार से इमरजेंसी कक्ष में तैनात कर्मचारी मौके पर ही मिलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...