हरिद्वार, सितम्बर 8 -- मेला अस्पताल में सोमवार को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने फिजियोथेरेपी के महत्व और इसके लाभों पर प्रकाश डालते हुए लोगों को जागरूक किया। मुख्य अतिथि मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि फिजियोथेरेपी मांसपेशियों, जोड़ों के दर्द, खेलों में चोट और शारीरिक दुर्बलताओं से निजात दिलाने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन 30 से अधिक मरीजों का उपचार फिजियोथेरेपी के माध्यम से किया जाता है। इस वर्ष के विश्व फिजियोथेरेपी दिवस में विशेष रूप से बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर जोर दिया गया। गिरने और शारीरिक दुर्बलता जैसी समस्याओं से बचाने के लिए उन्हें व्यायाम और सही जीवनशैली के उपाय समझाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...