हरिद्वार, सितम्बर 15 -- मेला अस्पताल में डेंगू के दो संदिग्ध मरीज भर्ती किए गए हैं। इनमें एक महिला श्यामपुर क्षेत्र की रहने वाली है, जबकि सुल्तानपुर का एक बच्चा भी रैपिड टेस्ट में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है। मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि दोनों मरीजों के सैंपल लेकर एलाइजा जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही डेंगू होने की पुष्टि की जा सकेगी। फिलहाल दोनों मरीजों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। डॉ. गुप्ता ने लोगों से अपील की कि घबराने की बजाय सतर्कता बरतें। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए घरों व आसपास पानी जमा न होने दें। गमलों, कूलरों व टंकियों की नियमित साफ-सफाई करें। मच्छरों से बचाव के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। सीएमएस ने कहा कि किसी भी बुखार को हल्के में न ...