हरिद्वार, सितम्बर 23 -- मेला अस्पताल के अधिकतर विशेषज्ञ चिकित्सकों के स्वास्थ्य कैंप में ड्यूटी होने से मंगलवार को मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जहां कुछ मरीजों को बिना उपचार के वापस लौटना पड़ा तो कई मरीजों को घंटों इलाज का इंतजार करना पड़ा। मेला अस्पताल में वर्तमान समय में दो फिजिशियन डॉ. मनीष और डॉ. अभिषेक अनेजा की तैनाती है। ऐसे ही हड्डी रोग विशेषज्ञ के पद पर डॉ. मनोज द्विवेदी और डॉ. शिवम पाठक की तैनाती की गई है। वहीं, मनोरोगियों के उपचार के लिए डॉ. राजीव रंजन तिवारी की तैनाती भी मेला अस्पताल में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...