हरिद्वार, जुलाई 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। डाक्टर्स डे पर मंगलवार को मेला अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल परिसर के हॉल को सजाया गया और चिकित्सकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि चिकित्सकों की भूमिका को मानवता की सेवा का सबसे पवित्र कार्य है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक न केवल बीमारी का इलाज करते हैं, बल्कि मरीजों की उम्मीदों और विश्वास का भी संरक्षण करते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ एवं विशिष्ट चिकित्सकों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. तेजस्विता बिष्ट ने कहा कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी कितनी बड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...