हरिद्वार, अगस्त 27 -- जिला अस्पताल की अधिकतर ओपीडी मेला अस्पताल में स्थानांतरित किए जाने के बाद यहां मरीजों का दबाव काफी बढ़ गया है। मरीजों और उनके तीमारदारों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। बुधवार को सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने मेला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हाल ही में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अस्पताल का दौरा कर कुछ दिशा-निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में अस्पताल में एक अतिरिक्त ओपीडी पर्ची काउंटर शुरू कर दिया गया है। साथ ही मरीजों और तीमारदारों के बैठने के लिए अस्पताल परिसर में करीब 70 नई कुर्सियां लगा दी गई हैं। इसके अतिरिक्त एक नए स्थान को वेटिंग रूम के रूप में विकसित किया जा रहा है। सीएमओ ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की प...