हरिद्वार, नवम्बर 10 -- मेला अस्पताल में मरीजों को अब एक महीने तक अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं मिल पाएगी। अस्पताल के सीएमएस एवं रेडियोलॉजिस्ट डॉ. राजेश गुप्ता सोमवार से एक महीने के लंबे अवकाश पर चले गए हैं। डॉ. गुप्ता के पास रेडियोलॉजी विभाग का चार्ज भी है, ऐसे में उनके अवकाश पर जाने से अल्ट्रासाउंड सेवाएं ठप हो गई हैं। अस्पताल में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज अल्ट्रासाउंड जांच के लिए पहुंचते हैं, लेकिन डॉक्टर के अवकाश पर जाने के बाद मरीजों को निजी केंद्रों का रुख करना पड़ेगा। इससे न केवल मरीजों को आर्थिक बोझ बढ़ेगा बल्कि गरीब वर्ग को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...