हरिद्वार, नवम्बर 18 -- मेला अस्पताल में तैनात आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों को मजबूती से उठाया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से ठेकेदार द्वारा लगातार शोषण किया जा रहा है, लेकिन उनकी समस्याओं पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही। इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि तीन सफाई कर्मियों को बिना कारण काम से हटा दिया गया था। उन्होंने हटाए कर्मचारियों को तत्काल बहाल करने और अब तक का बकाया भुगतान करने की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें न्यूनतम वेतन तक नहीं दिया जा रहा, जिससे उनके परिवारों का पालन-पोषण कठिन हो गया है। कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि ठेकेदार की ओर से अब तक ईएसआई जैसी अनिवार्य सुविधा नहीं दी गई है। उन्होंने ठेकेदार पर निरंतर शोषण का आरोप लगाते हुए उसे ब्लैकलिस्...