हरिद्वार, अगस्त 22 -- डीएम मयूर दीक्षित ने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को मेला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अल्पताल में मरीजों की भीड़ को देखते हुए तीन काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने पाया कि अस्पताल के ओपीडी पंजीकरण काउंटर पर मरीजों और उनके तीमारदारों की लंबी लाइन लगी हुई है। उन्होंने सीएमओ और सीएमएस को तीन अतिरिक्त काउंटर खोलने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को लंबे समय तक लाइन में नहीं लगना पड़े। मरीजों और तीमारदारों की सुविधा के लिए अस्पताल में अतिरिक्त बेंच, कुर्सियां और फर्नीचर लगाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...