छपरा, नवम्बर 30 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण के रिविलगंज अंचल की सिताबदियारा पंचायत के 20 भूमिहीन परिवारों को बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान बसेरा के तहत भूमि का आवंटन कर पर्चा का वितरण किया। जेपी के ग्रामवासियों में मुख्यमंत्री के हाथों पर्चा पाने के बादचेहरे पर खुशी दिख रही थी । उन्होंने कहा कि अब उनका जीवन खुशी से कटेगा। जमीन का पर्चा मिलने के बाद कई परिवारों ने राहत की सांस ली। अब इन भूमिहीन परिवारों के लिए एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है, जहां वे कानूनी जमीन पर अपना घर बसाकर स्थिर जीवन की ओर बढ़ सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...