बागेश्वर, अगस्त 21 -- गरुड़, संवाददाता कोट भ्रामरी मेला समिति ने गुरुवार को आयोजित बैठक में मेले को भव्य बनाने पर जो दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह मेला कुमाऊं और गढ़वाल की संस्कृति का दर्शन करता है। लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़ने में मेले की भूमिका अहम रहती है। जब तक लोगों की सहभागिता मेले में नहीं होगी तब तक मेला अपना बेहतर स्वरूप नहीं ले सकता है। इसके लिए सभी से सहयोग की अपील भी की गई। गुरुवार को कोट भ्रामरी मंदिर में आयोजित तैयारी बैठक में डंगोली बाजार के व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखीं। मेले में बाज़ार क्षेत्र में उपयुक्त लाइटिंग व्यवस्था, पुलिस गश्त बढ़ाने तथा मेला स्थल में दुपहिया वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की है। बाहर से आए व्यापारियों का सत्यापन किया जाए। सभी विभागों के स्टाल लगें और पेयजल, वाहन पार्किंग ...