हरिद्वार, नवम्बर 27 -- आगामी कुंभ मेला-2027 की तैयारियों को लेकर कुंभ मेला प्रशासन सक्रिय हो गया है। गुरुवार को कुंभ मेलाधिकारी सोनिका सिंह बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े पहुंचीं। यहां अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज सहित बैरागी संतों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कुंभ मेले की व्यवस्थाओं और बैरागी अखाड़ों की आवश्यकताओं पर चर्चा हुई। श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के इतिहास में पहली बार किसी महिला को मेलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के मातृशक्ति अभियान को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि तीनों वैष्णव अनी अखाड़े इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड सरकार के आभारी हैं। उन्होंने मांग उठाई कि बैरागी संतों क...