बागेश्वर, मार्च 11 -- गरुड़, संवाददाता 15 दिन के इंतजार के बाद आखिकरकार मेलाडुंगरी से हेली सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुवल के माध्यम से इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रिवर्स पलायन में हेली सेवा मील का पत्थर का साबित होगी। होली पर्व पर अधिक से अधिक लोग अपने गांव पहुंचेगे। इससे पर्यटक को भी बढ़ावा मिलेगा। देहरादून से पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी हेलीकॉप्टर में बैठकर आए। यहां पहुंचने पर कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया, बागेश्वर की पार्वती दास, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, डीएम आशीष भटगांई, एसपी चंद्रशेखर घोड़के ने स्वागत किया। इस मौके पर एसडीएम जितेंद्र वर्मा, , प्रबंधक हैरिटेज एविएशन अभिलाष पटवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...