बागेश्वर, जुलाई 26 -- तहसील के मेलाडुंगरी गांव में गुलदार का जबरदस्त आतंक हो गया है। गुलदार गांव के आसपास जोड़े में दिख रहा है और सायं होते ही घरों में आ रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने कनस्तर बजाकर बमुश्किल गुलदार को जंगल को भगाया। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। मेलाडुंगरी गांव में इन दिनों गुलदार जोड़े में दिख रहा है। गुलदार सायं होते ही घरों के पास आ जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण सायं होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं। गुलदार अब तक कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। ग्रामीण गुलदार को भगाने के लिए रतजगा कर रहे हैं। शुक्रवार की रात गुलदार ने गांव में जमकर आतंक मचाया। शनिवार की सुबह फिर गुलदार घरों के पास दिखाई दिया। जिससे ग्रामीण बाहर भी नहीं निकल पा र...