रुद्रपुर, सितम्बर 7 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल मेलाघाट के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में को नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जोशी ने समारोह को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं और उनसे व्यापार मण्डल को और अधिक सक्रिय और सशक्त बनाने की अपील की। व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सतत प्रयत्नशील रहने का आह्वान किया। रविवार अंबेडकर नगर व्यापार मंडल चुनाव के शपथ ग्रहण समारोह में जोशी ने बताया कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में लगभग पांच सौ इकाइयां हैं। हर छोटे से छोटे बाजार में भी संगठन की स्थापना की गई है। आवश्यकता पड़ने पर किसी भी समस्या के समाधान के लिए सभी पांच सौ इकाइयां एकजुट होकर व्यापारियों का सहयोग करने को...