रुद्रपुर, अगस्त 7 -- खटीमा, संवाददाता। उद्योग व्यापार मंडल आंबेडकर नगर मेलाघाट में व्यापार मंडल चुनाव प्रक्रिया के तहत दो दिन चली नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। जबकि महामंत्री पद पर दो प्रत्याशी हैं। उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर एक-एक प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल किए जाने पर उनके निर्विरोध चुना जाना तय है। अब दो पदों के लिए मतदान 17 अगस्त को होगा। मेलाघाट व्यापार मंडल चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ व्यवसायी रामचंद्र को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। चुनाव समिति के अध्यक्ष रामचंद्र की अध्यक्षता में चुनाव अधिकारी दीपक कुमार, श्याम नारायण प्रजापति, नारद, कादर खान व मोती लाल की देखरेख में व्यापार मंडल चुनाव को लेकर बुधवार व गुरुवार को चली नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद ...