रुद्रपुर, अप्रैल 20 -- खटीमा। स्कूटी चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम आलावृद्धि निवासी पार्वती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 11 अप्रैल शाम को उसके पति उसकी स्कूटी से एटीएम से पैसे निकालने के लिए खटीमा बाजार गये थे। उन्होंने मेलाघाट रोड स्थित एसबीआई एटीएम के बाहर स्कूटी खड़ी कर एटीएम बूथ में गए। भूलवश चाबी स्कूटी में लगी रह गई। कुछ समय बाद जब बाहर निकलने पर देखा स्कूटी खड़ी की हुई जगह से गायब थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...