रुद्रपुर, अक्टूबर 31 -- खटीमा, संवाददाता। नगर पालिका प्रशासन ने शुक्रवार को मेलाघाट रोड पर दोनों ओर बने फुटपाथों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि सड़क के किनारे बने फुटपाथ जाम का प्रमुख कारण बन गए थे। फुटपाथ के बाहर खोखे और ठेले लगने से आवागमन बाधित हो रहा था। व्यापारियों ने लंबे समय से इस मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी। नगर पालिका की टीम ने रेलवे पटरी से मुख्य चौराहे तक फुटपाथ हटाने का कार्य प्रारंभ किया। अध्यक्ष जोशी ने कहा कि रेलवे फाटक बंद होने पर मेलाघाट रोड पर जाम की स्थिति गंभीर हो जाती थी। इस कार्रवाई से यातायात सुचारु होगा और व्यापारियों को भी राहत मिलेगी। नगर पालिका अधिशासी अभियंता प्रियंका आर्य ने कहा कि किसी भी रोड पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बढ़ती जनसंख्या और ...