अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अलीगढ़। मेलरोज बाईपास के पास स्थित कुंजालपुर कालोनी की सड़क पानी में एक सप्ताह से डूबी है। सड़क पर जलभराव के कारण लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चों को अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है। नगर निगम की ओर से जल निकासी के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया। स्थानीय नागरिक विकास कुमार ने बताया कि कालोनी में गंदा पानी आ रहा है और सड़क पर एक सप्ताह से पानी भरा है। आए दिन लोग गिर रहे हैं और बीमारी फैल रही है। नगर निगम से समस्या निराकरण की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...