नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- नई दिल्ली। यात्रियों की सुविधा के लिए हजरत निजामुद्दीन से कन्याकुमारी जाने वाली गाड़ी को मेलमरुवथूर स्टेशन पर एक मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 12641 कन्याकुमारी से हजरत निजामुद्दीन आते समय (2 जनवरी से 1 फरवरी तक) मेलमरुवथूर स्टेशन पर सुबह 6:39 बजे पहुंचेगी और 6:40 बजे चलेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 12642 हजरत निजामुद्दीन से कन्याकुमारी जाते समय (3 से 31 जनवरी तक) मेलमरुवथूर स्टेशन पर शाम 5:34 बजे पहुंचेगी और 5:35 बजे चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...