रामपुर, जून 8 -- स्वर्गीय जफर इकबाल, मुहम्मद आलम, मंसूर अख्तर, मास्टर सगीर मैमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में मेलबॉर्न क्रिकेट क्लब टांडा और एच आर रॉयल क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया जिसमें मेलबॉर्न क्रिकेट क्लब ने आठ विकेट से मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल राउंड में प्रवेश कर लिया है। नगर के मंसब अली स्पोर्ट स्टेडियम में खेले जा रहें नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में एच आर रॉयल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एच आर रॉयल क्लब ने निर्धारित सोलह ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर एक सौ चौदह रन बनाए है। जिसमें बल्लेबाज असजद ने सर्वाधिक रन बनाए है, नासिर पीटरसन ने बाइस रन, अंश भाटिया ने चौदह रन, बनाए और कोई दूसरे बल्लेबाज टिक नहीं सके। मेलबॉर्न क्लब के गेंदबाज सरफराज ने दो दो विकेट तथा गुड्डू प्रिंस, उबैद, शहजाद ने एक एक विकेट लि...