नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में दमदार अर्धशतक लगाया। हालांकि उनके अलावा अन्य बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे। भारत के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा ही दो अंकों तक पहुंच सके। अभिषेक शर्मा ने मेलबर्न में दूसरे टी20 मैच में अपने टी20 करियर का छठा अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने फिल सॉल्ट और सूर्यकुमार जैसे स्टार बल्लेबाजों के क्लब में एंट्री कर ली है। अभिषेक शर्मा मेलबर्न में दूसरे टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे। उन्होंने 37 गेंद में 8 चौके और दो छक्के की मदद से 68 रन बनाए। यह भी पढ़ें- एशिया कप के हीरो रहे तिलक अपने पहले ही मैच में फ्लॉप, चौथी बार जीरो पर हुए आउट

ह...