नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- सिंगर नेहा कक्कड़ को पिछले महीने उस वक्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा जब वो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपने ही कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंची थीं। नेहा कक्कड़ स्टेज पर जब आईं तो वो रोती हुई दिखाई पड़ीं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो बहुत वायरल हुआ। ट्रोलिंग के बीच नेहा कक्कड़ ने देर से आने की सफाई पेश करते हुए सारा ठीकरा ऑर्गनाइजर्स पर फोड़ दिया था। अब उस इवेंट को लेकर रैपर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने कहा कि नेहा कक्कड़ ने झूठ बोला था। उनका कहना है कि नेहा कक्कड़ ने कॉन्सर्ट से पहले बहुत नखरे दिखाए थे और गाना गाने से मना कर दिया था। नेहा कक्कड़ के कॉन्सर्ट में क्यों हुई थी देरी? सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में रैपर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने बताया, "नेहा के उस कंपनी के साथ दो शोज थे। उनका पहला शो ...