नई दिल्ली, फरवरी 23 -- बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह सिंह की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं। इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धीमी शुरुआत हुई है। फिल्म के पहले वीकेंड की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले वीकेंड पर 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। पहले वीकेंड पर फिल्म ने कितनी की कमाई? Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो अर्जुन, भूमि और रकुल की फिल्म ने पहले दिन 1.3 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, शनिवार यानी दूसरे दिन फिल्म ने 1.7 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, रविवार की बात करें तो फिल्म ने 1.03 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने तीन दिन में 4.23 करोड़ की कमाई कर ली है। मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट की है फिल्म मुदस्सर अजीज के डायरेक...