नई दिल्ली, जनवरी 13 -- अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी से जब एक बांग्लादेशी पत्रकार ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से निकाले जाने पर सवाल पूछा तो उन्होंने सवाल के तुक पर ही सवाल उठा दिया। नबी बांग्लादेश प्रीमियर लीग में नोआखली एक्सप्रेस की तरफ से खेल रहे हैं। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार ने उनसे मुस्तफिजुर मुद्दे पर सवाल दागा। सवाल से चिढ़े नबी ने दो टूक कहा कि इसका उनसे क्या लेना-देना है।क्या है मुस्तफिजुर रहमान से जुड़ा विवाद? बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अगुआई वाली कट्टरपंथियों की कठपुतली अंतरिम सरकार के दौरान अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं पर भीड़ की हिंसा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत के खिलाफ जहरीले बयानों के लिए चर्चित एक कट्टरपंथी युवा उस्मान हादी की पिछले महीने हत्या के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार...