मुजफ्फरपुर, मार्च 9 -- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर रविवार को मुजफ्फरपुर में थे। मुजफ्फरपुर में प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। प्रशांत किशोर ने उन दिनों को याद किया जब वो सीएम नीतीश कुमार के साथ थे और उन्होंने दावा किया कि उन्हीं के सुझाव पर नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को सीएम पद से हटाया था और खुद सीएम बने थे। प्रशांत किशोर ने कहा, '2014-15 में मैंने नीतीश कुमार की मदद की थी और उस समय उस गठबंधन में लालू प्रसाद यादव की पार्टी थी। हालांकि, तेजस्वी और तेज प्रताप तो नहीं थे लेकिन लालू यादव थे। लेकिन साल 2014-15 में जिस नीतीश कुमार की मैंने मदद की थी और साल 2024-25 के इस नीतीश कुमार में जमीन आसमान का फर्क है। नेता के तौर पर, मुख्यमंत्री के तौर पर और व्यक...