अमरोहा, दिसम्बर 3 -- हसनपुर। हसनपुर विकासखंड एवं कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरौला निवासी प्रधान पद के दावेदार ने अजब गजब धमकी दी है। उसने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने उसके सामने प्रधानी का चुनाव लड़ा तो अंजाम का जिम्मेदार वह खुद होगा। धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में एक युवक कहता सुना जा रहा है कि उसने अब तक बहुत से लोगों को प्रधानी, बीड़ीसी व जिला पंचायत का चुनाव लड़ाया है, लेकिन इस बार वह प्रधानी का चुनाव खुद लड़ेगा। उसके सामने जो कोई भी चुनाव लड़ेगा उसकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी। अगर सामने चुनाव लड़ने वाले को कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार भी वह स्वयं होगा। युवक कह रहा है कि अगर सीट एससी...