नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- ऑनलाइन फ्रॉड में करीब 57 लाख रुपए गंवाने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी इन दिनों चर्चा में हैं। शनिवार को उन्होंने देश में बढ़ती साइबर फ्रॉड की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर एक सांसद के साथ ऐसी घटना हो सकती है, तो आम नागरिक की सुरक्षा की बात हम कैसे कह सकते हैं। गौरतलब है कि लोकसभा सांसद के एक पुराने बैंक खाते में से साइबर अपराधियों ने जाली दस्तावेज का उपयोग करके करीब 57 लाख रुपए निकाल लिए हैं। एनडीटीवी से बात करते हुए कल्याण बनर्जी ने अपने साथ हुए इस अपराध पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "अगर मेरे जैसा व्यक्ति बैंक धोखाधड़ी के जाल में फंस गया, तो आम लोगों को क्या झेलना पड़ेगा? वित्त मंत्रालय एक साइबर धोखाधड़ी-रोधी इकाई क्यों नहीं बना रहा है?" पश्चिम बंगाल की सेरामपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रत...