इंदौर, मार्च 13 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में एक वर्ग विशेष का युवक लंबे समय से एक हिंदू युवती को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। युवती के चेहरे को अश्लील फोटो के साथ जोड़कर उसे सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम कर रहा था। युवती ने समझाने की कोशिश की लेकिन उसके सब्र का बांध टूट गया। उसने हिंदूवादियों से संपर्क कर उन्हें पूरा मामला बता दिया। इसके बाद युवती के बुलावे पर विजयनगर थाना क्षेत्र में मिलने आए युवक की जमकर धुनाई कर दी गई। हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल के इंदौर विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर के अनुसार एक हिंदू युवती ने शिकायत की थी कि उसे खंडवा में रहने वाला मुस्लिम युवक परेशान कर रहा है। युवक ने सोशल मीडिया से उसके फोटो निकाले और चेहरे की कटिंग कर उसे किसी अन्य युवती के न्यूड फोटो के साथ एडिट कर दिया। इसके बाद उक्त फोटो को उसे भेजकर ब्लैकमेल कर रहा है...