रमाला (बागपत), नवम्बर 27 -- बागपत के एक गांव की युवती ने प्रेमी से घर छोड़कर फरार होने के लिए कहा, तो प्रेमी ने इंकार कर दिया। इससे आहत प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। प्रेमी का पिता और भाई सूचना देने के लिए पहुंचे तो युवती के परिजनों ने उन्हें बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी के पिता और भाई को बंधनमुक्त कराया। वहीं, प्रेमिका को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां से उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने प्रेमी और उसके भाई को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव की एक युवती का गांव के ही एक युवक के साथ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार दोपहर प्रेमिका ने अपने प्रेमी को गांव में ही एक परचून की दुकान पर बुलाया। प्रेमिका ने प्रेमी से घर छोड़कर चलने के लिए कहा, लेकिन...