देवघर, अगस्त 10 -- देवघर, कार्यालय संवाददाता। भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने बताया कि देवघऱ में कॉरिडोर बनाने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को 900 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया है।उसमें बाबा वैद्यनाथ मंदिर के पौराणिक सिंह द्वार जो अति प्राचीन व मुख्य द्वार है जिसे तोड़ने की बात है। रविवार को अपने आवास शिव धाम में पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि जब तक सांसद रहूंगा सिंह द्वार और बाबा वैद्यनाथ मंदिर से किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ या कुछ भी टूटने नही दूंगा। साथ ही संसद ने कहा कि बिहार में वोटर लिस्ट में सुधार हो रहा है, एक आदमी का नाम 4 जगह है उसे हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब किसी भी दिन झारखंड में भी शुरू हो जाएगा। सांसद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मैं इस बार जश्न मना रहा हूं और अपने गोड्डा लोकसभा में आज से एक लाख ति...