नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों पर अपनी टिप्पणियों को मीडिया द्वारा गलत तरीके से पेश किए जाने पर निराशा जताई। चिदंबरम ने 26/11 हमलों के बाद पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के रुख के निर्णय पर एक पॉडकास्ट में साक्षात्कार के दौरान चर्चा की थी। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया था। चिदंबरम ने कहा कि पॉडकास्ट को दिए साक्षात्कार में मैंने कहीं भी यह नहीं कहा कि 'अमेरिका ने 26/11 के हमले के बाद हमें जवाबी कार्रवाई करने से रोका था। फिर भी मीडिया और सोशल मीडिया पर लोग मेरे नाम से ये शब्द जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया से बात करने के यही खतरे हैं!

हिंदी हिन्दुस्तान की ...