नई दिल्ली, फरवरी 24 -- शाहरुख खान की तारीफ फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग करते हैं। अब दिवंगत फिल्ममेकर रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू ने शाहरुख खान के बड़े दिल से जुड़ा एक किस्सा बताया है। रेनू बताती हैं कि उनके बेटे अभय चोपड़ा जब 2017 में इत्तेफाक फिल्म बनाने जा रहे थे तो शाहरुख खान ने मदद की थी। उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही मूवी में पैसे लगाए थे। इतना ही नहीं शाहरुख ने ब्याज लेने से भी मना कर दिया था और कहा था कि यह 'हराम' है।शाहरुख ने दिया सम्मान रेनू ने पिंकविला से बातचीत में बताया, 'शाहरुख ने हमारे लिए सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस दिया था। जब हम इत्तेफाक बना रहे थे, शाहरुख के ऑफिस और हमारे ऑफिस की एक दीवार कॉमन है। हमने तय किया कि उनके साथ फिल्म करेंगे। मैंने उनसे पूछा, 'आ जाऊं?'वह बोले, नहीं आप नहीं आओगे रेनू जी, मैं आता हूं। वो सम्मान था कि आप बड...