नई दिल्ली, मई 31 -- भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क के साथ बातचीत में अपने वर्कलोड मैनेजमेंट, परिवार और कई चीजों के बारे में खुलकर बात की है। क्लार्क के पॉडकास्ट बियॉन्ड 23 पर बोलते हुए बुमराह ने कहा कि उनका परिवार उनके करियर से ज्यादा महत्वपूर्ण है। बता दें, जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, मगर उनकी फिटनेस संबंधित समस्याओं को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाना सही समझा। स्क्वॉड का ऐलान करते हुए अजीत अगरकर ने यह भी साफ किया कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह इंग्लैंड दौरे पर पूरे 5 मैच भी नहीं खेलेंगे। यह भी पढ़ें- बाउंड्री पर कैच, DRS और पुरानी गेंद का इस्तेमाल...बदल रहे हैं क्रिकेट के ये नियम जसप्रीत ब...