पूर्णिया, अगस्त 24 -- बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एसआईआर के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा चल रही है जिसमें वीआईपी के मुकेश सहनी और वाम दलों के नेता भी शामिल हैं। पूर्णिया में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की संयुक्त रूप प्रेस वार्ता हुई। प्रेस वार्ता के दौरान एक ऐसा मौका आया जब राहुल गांधी खिलखिला उठे और तेजस्वी यादव का हाथ थाम लिया। बात शादी पर हो रही थी। तेजस्वी यादव ने लोजपा रामविलास प्रमुख चिराग पासवान पर तंज कसते हुए जल्द शादी कर लेने की सलाह दे डाली तो राहुल गांधी सेंसिटिव हो गए। प्रेस वार्ता में मौजूद सभी लोग हंसने लगे। पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से चिराग पासवान के आरोपों को लेकर सवाल किया। पूछा कि तेजस्वी यादव राहुल गांधी के पिछलग्गू हो गए हैं। इस पर जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने उन्हें जल्द शादी कर लेने की सलाह दी। कह...