पटना, नवम्बर 3 -- जदयू ने जनसेवक नीतीश नाम से हैशटैग जारी किया है। इसमें पार्टी ने 25 से 30 फिर से नीतीश का भी नारा दिया है। इसमें पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई कल्याणकारी कार्यों का जिक्र किया है और इस संबंध में उनके भाषणों के अंश को जारी किया है। इसमें परिवारवाद के खिलाफ उनकी बातों, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने जैसे कई कार्यों का उल्लेख किया गया है। जारी वीडियो में मुख्यमंत्री ने बगैर लालू प्रसाद का नाम लिये उनपर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने कभी वोट के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने हर आदमी की खिदमत की है। हर आदमी की सेवा की है। बगैर किसी राजनीतिक मंशा के उन्होंने सबके विकास के लिए काम किया है, जबकि कुछ लोगों को सिर्फ वोट से मतलब है। यही नहीं, उन्होंने ...