वाशिंगटन, अगस्त 20 -- जब विभिन्न देशों के नेता एक मंच पर इकट्ठा होते हैं तो कूटनीतिक खबरों के साथ-साथ कुछ रोचक पल भी सामने आते हैं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ सोमवार को वाइट हाउस में हुआ। दरअसल, वाइट हाउस में रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान जब सभी नेता अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे, तब एक हॉट माइक चालू रह गया। इस माइक ने जो बातें रिकॉर्ड कीं, उन्हें सुनकर आप भी कहेंगे कि यह तो गॉसिप है।मेलोनी का वीडियो वायरल इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी अन्य यूरोपीय नेताओं के साथ रूस-यूक्रेन युद्धविराम पर चर्चा के लिए वाइट हाउस पहुंची थीं। उनका एक हॉट माइक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे डोनाल्ड ट्रंप के साथ गॉसिप करती नजर आ रही हैं। उनकी यह हल्की-फुल्की बातचीत और उससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया ...