समस्तीपुर, जून 2 -- रोसड़ा। रविवार को वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. तृप्तिनारायण झा द्वारा रचित काव्य संग्रह 'मेरे राम हमारे राम' का लोकार्पण शहर के एक सभागार में किया गया। उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन से हुआ। मनोज कुमार झा की सरस्वती वंदना प्रस्तुति से काव्यपाठ का शुभारंभ किया गया। स्वागत भाषण मृणाल आशुतोष ने किया। बतौर लेखक डॉ. तृप्तिनारायण झा ने स्वरचित काव्य संग्रह मेरे राम हमारे राम के संबंध मे विचार प्रकट किए। पूर्व प्राचार्य प्रो. शिवशंकर प्रसाद सिंह ने भगवान राम आधारित पुस्तक प्रकाशन हेतु लेखक को बधाई दी। वरिष्ठ साहित्यकार अशांत भोला ने बतौर मुख्य अतिथि ऐसे कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताया। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार चांद मुसाफिर ने पुस्तक लेखन की भूरि भूरि प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध गीतकार डॉ सच्चिदानंद पाठक ने सास बहू क...