जयपुर, जुलाई 18 -- अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मानना है कि न्यायिक आयोग के जरिए इसका सच सामने आ सकता है। उन्होंने सरकार से सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुआई में जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अभी की रिपोर्ट पर उनके मन में भी शंकाएं हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने न्यायिक आयोग की मांग करते हुए शुक्रवार को एक्स पर लिखा, 'अहमदाबाद प्लेन क्रैश की पूरी सच्चाई सामने लाने और हवाई यात्रा पर आमजन का भरोसा जमाने के लिए भारत सरकार को सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग बिठाना चाहिए जिसमें भारतीय वायुसेना ने वरिष्ठ अधिकारी और एविएशन सेक्टर के विशेषज्ञ शामिल हो जो इस हादसे के हर पहलू की जांच कर सच सामने ला सकें।' यह भी पढ़ें- क्यों होता है वह स्विच जि...