हैदराबाद, सितम्बर 3 -- तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के परिवार और उनकी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) में तूफान आया हुआ है। पार्टी से मंगलवार को निलंबित किए जाने के बाद उनकी बेटी के कविता ने आज (बुधवार को) पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई के रामाराव यानी केटीआर को आगाह भी किया है कि उनके नजदीकी लोग उनके शुभचिंतक नहीं हैं। के कविता ने अपने चचेरे भाई हरीश राव और संतोष पर हमला तेज़ करते हुए भाई रामा राव से कहा कि वे उनके शुभचिंतक नहीं हैं। कविता ने हैदराबाद में आरोप लगाया कि मेरा निलंबन पूरे बीआरएस को नियंत्रित करने की साज़िश का हिस्सा है। कविता ने अपने पिता और पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर राव से अनुरोध किया है कि वे अपने आसपास हो रही गतिविधियों पर नज़र रखें। उन्होंने पार्टी प्रमुख और पिता केसीआर और भाई के सा...