पटना, नवम्बर 16 -- राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के प्रमुख एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने भतीजे एवं लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को 2 घंटे के अंदर दो बार बधाई भी दी। पारस ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पहले एनडीए के घटक दलों को शुभकामनाएं दीं। इसके लगभग दो घंटे बाद उन्होंने ट्वीट कर अलग से भतीजे चिराग को चुनाव में शानदार जीत की बधाई दी। पशुपति पारस ने रविवार दोपहर 2.20 बजे आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर लिखा- बिहार चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के लिए सभी घटक दलों को बधाई और शुभकामनाएं। आशा है एनडीए की सरकार बिहार के विकास को नई दिशा देगी। फिर शाम को 4:09 बजे उन्होंने एक और पोस्ट किया, जिसमें लिखा- मेरे भत...