नई दिल्ली, फरवरी 25 -- कर्मचारियों से काम का हिसाब मांग रहे अरबपति एलन मस्क को नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। खबर है कि एक अमेरिकी सीनेटर ने सोशल मीडिया पर मस्क को जमकर सुनाया। साथ ही DOGE चीफ के इस फैसले की भी जमकर आलोचना की जा रही है। खास बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने DOGE के जरिए सरकार के खर्च पर निगरानी और कटौती का काम सौंपा है। मस्क के ऐलान पर भड़कीं सीनेटर टीना स्मिथ ने लिखा, 'एलन मस्क मुझे आपको यह बताते हुए दुख रहा है, लेकिन आप मेरे बॉस नहीं है। मैं सिर्फ मिनेसोटा की जनता को जवाब दूंगी, लेकिन अब जब आपने बात उठा ही दी है तो मैं बताती हूं कि मैंने पिछला हफ्ता आप जैसे अरबपतियों के लिए कर छूट को रोकने के लिए की है। इसका भुगतान माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल में धन को कम कर किया जाता है।' यह भी पढ़ें- तनाव बढ...