नई दिल्ली, जून 5 -- Bengaluru Stampede: बुधवार को आरसीबी की पहली आईपीएल जीत का जश्न मातम में बदल गया। यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर टीम की झलक पाने के लिये लाखों प्रशंसकों के जुटने की वजह से मची भगदड़ में कम से कम 11 की मौत हो गई है। हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया बताया है कि 35000 की क्षमता वाले स्टेडियम के बाहर अचानक करीब 3 लाख से ज्यादा लोग जुटे थे जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। उन्होंने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं और मृतकों के परिजनों को दस लाख रूपये मुआवजा देने की भी घोषणा की है। वहीं इस हादसे में अपने इकलौते बेटे को खोने वाले एक पिता ने अधिकारियों से शव का पोस्टमार्टम ना करने की गुहार लगाई है। पिता की गुहार सुन किसी का भी दिल पसीज जाएगा। शख्स ने अधिकारियों से गुहार लगा...