नई दिल्ली, जनवरी 28 -- सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आरपीएफ ने संदिग्ध मानते हुए आकाश कनौजिया को गिरफ्तार किया था। इतना ही नहीं, उसका चेहरा भी रिवील कर दिया था। हालांकि, जब शरीफुल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया तब आकाश को रिहा कर दिया गया। अब आकाश के पिता का बयान सामने आया है कि जिसमें उन्होंने दावा किया है कि इस घटना की वजह से उनके बेटे की जिंदगी बर्बाद हो गई है। आकाश के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "पुलिस ने बिना सबूत मेरे बेटे को हिरासत में ले लिया। उनकी इस गलती की वजह से मेरे बेटे की जिंदगी बर्बाद हो गई है। मेंटल ट्रॉमा की वजह से आकाश अपने काम पर ध्यान नहीं दे पा रहा है और न ही अपने परिवार से बात कर पा रहा है। वह सबसे दूर-दूर रहने लगा है, किसी से ठीक से बात नहीं करता है और उसका सारा मोटिवेशन खत्म हो गया...