नई दिल्ली, मई 12 -- भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा जो भी बोलते हैं, वह एक दम कड़क बोलते हैं। फिर चाहे बात मैदान के अंदर की हो या मैदान के बाहर की। हिटमैन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि वे आलोचकों से कैसे डील करते हैं? रोहित शर्मा के साथ पिछले कुछ समय में बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी के खिलाफ समस्या रही है, जिसको लेकर उन्होंने बयान दिया है। रोहित ने ये भी कहा है कि कई बार उन्होंने अनावश्यक आलोचना भी झेली है। सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर लंबी बातचीत में रोहित शर्मा ने खुलकर बताया कि वे आलोचना से कैसे निपटते हैं, खासकर जब यह अनावश्यक हो। रोहित शर्मा ने कहा, "मैंने बहुत आलोचना का सामना किया है, यहां तक कि अनावश्यक आलोचना भी। मैं यह नहीं कह सकता कि आलोचना का किसी पर कोई असर नहीं होता।" यह...