नई दिल्ली, जून 5 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी ने आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर 18 साल का इंतजार समाप्त किया। खिताब जीतने के बाद आरसीबी फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। खिलाड़ियों ने ट्रॉफी जीतने के बाद बेंगलुरु में आरसीबी के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न में शिरकत की। हालांकि, समारोह के दौरान फैंस ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बोलने नहीं दिया। उनका दो बार 'मूड खराब' हुआ। कोहली आईपीएल की शुरुआत से आरसीबी का हिस्सा हैं। दरअसल, कोहली ने जैसे ही बोलना शुरू किया तो स्टेडियम में मौजूद फैंस ने आरसीबी और कोहली के नारे लगाना स्टार्ट कर दिया। इसके बाद कोहली रुक गए। उन्होंने दोबारा बोलने की कोशिश की लेकिन फैंस का जोश सातवें आसमान पर बरक...