नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- इरफान खान के बेटे बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। महीनों बाद अब बाबिल ने इंस्टाग्राम पर वापसी कर ली है। बाबिल ने अपनी फोटो शेयर की है जिसमें एक में उनके कान के पीछे फूल लगा है और दूसरे में उनके सामने बॉटल रखी है और उनका हाफ पोर्शन दिख रहा है। इसके अलावा उनका जो कैप्शन है वो काफी चर्चा में है।क्या लिखा बाबिल ने बाबिल ने लिखा, 'मेरा इरादा छुपकर सुनने का नहीं था, इस कांच के घर की दीवारें पतली हैं। मैंने अपना दिल अपनी आस्तीन पर पहना था, अब मेरे पास खून से सनी टी-शर्ट है, मुझे ठीक होने के लिए समय चाहिए था। मेरे राक्षसों ने मुझे गहरे घाव दे दिए हैं। घबराहट ने मुझे अजीब कन्फेशन करने के लिए मजबूर किया, ये बोझ मेरी हेल्थ पर काफी भारी था, मेरी आत्मा रेप्रे...