प्रमुख संवाददाता, मई 3 -- आईआईटी छात्रा और एसीपी मोहसिन की कहानी पिछले पांच माह से शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। पांच माह से चल रहे इस मामले में शुक्रवार को पहली बार मोहसिन की पत्नी मीडिया के सामने आयीं। मोहसिन पर लगे सभी आरोपों को उन्होंने नकारते हुए कहा कि वह पति के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगी। इस दौरान उनकी सास भी मीडिया से रूबरू हुईं और बेटे को निर्दोष बताया। मोहसिन की पत्नी अपने परिवार के साथ पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मिलीं और एक्सटॉर्सन (जबरन वसूली) की धारा बढ़ाने की मांग की। आईआईटी छात्रा भी सीपी से मिली और रावतपुर थाने में दर्ज मुकदमे में कोई साक्ष्य न होने और कल्याणपुर थाने में दी गई लव जेहाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। दोनों से पुलिस आयुक्त ने कहा कि जांच चल रही है, जो सच होगा वह विवेचना में सामने आ जाएगा। जानकार...